ग्रैंड फिनाले से पहले ही शो से बाहर हुई देवोलीना भट्टाचार्यजी: बिग बॉस
बिग बॉस 15 में अब फिनाले वीक पास आ गया है जिसे लेकर बिग बॉस घर में और झगड़े शुरू हो गए हैं.
पिछले दिनों 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान रश्मि देसाई और देवोलीना में हाथापाई हुई थी.
बात इतनी बढ़ गई कि रश्मि ने देवो को थप्पड़ जड़ दिया. अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई है.
शो के होस्ट सलमान खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है.
उन्होंने बताया कि घर में डबल एलिमिनेश होने वाले हैं.
फिलहाल घर में 10 सदस्य हैं, देवोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले में से कोई दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएंगे.
क्योंकि अब तक बिग बॉस 15 के घर के 7 कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले मिल चुका है और बाकी 3 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं.
आपको बता दे की तमाम कोशिशों के बावजूद देवो को टिकट टू फिनाले नहीं मिल पाया.
और तो और उनकी अच्छी दोस्त रश्मि से भी जमकर लड़ाई हुए ऐसे में फिनाले के इतने करीब आकर शो से बाहर हो जाना देवो के साथ-साथ उनके फैंस का भी दिल तोड़ देगा.
तो देवो के साथ घर से बाहर जाएंगे राजीव अदातिया, जो कि एक हफ्ते के लिए ही घर के अंदर आए थे.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News